सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पर हाईकोर्ट का फैसला बदला

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पर हाईकोर्ट का फैसला बदला

नई दिल्ली। द्रमुक के वरिष्ठ नेता केएन नेहरू और उनके बेटे को ब़डा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में जांच का रास्ता खोल दिया है। साथ ही उसने पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी को क्लीन चिट देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को भी बदल दिया है। आरोप है कि वर्ष २००६ से २०११ के दौरान तमिलनाडु का परिवहन मंत्री रहते हुए नेहरू, उनकी पत्नी शांता और पुत्र अरुण ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। वर्तमान में तिरुचिरापल्ली पश्चिम से विधायक नेहरू द्रमुक से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं।न्यायमूर्ति अरुण मिश्र और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने कहा, वादियों को बरी करने संबंधी आदेश को खारिज किया जाता है और इस संबंध में निचली अदालत के फैसले को पुन: बहाल किया जाता है। न्यायालय ने सतर्कता विभाग को निर्देश दिया है कि वह जल्दी आगे की जांच पूरी करे, ताकि निचली अदालत कानून के अनुरूप आगे ब़ढ सके। पीठ ने आगे की जांच पर उच्च न्यायालय तथा निचली अदालत के निर्देशों को बरकरार रखा और कहा कि जांच एजेंसी को आरोपों की गंभीरता और इससे जु़डे भ्रष्टाचार निरोधी तय कानूनों का ख्याल रखना चाहिए और जैसी उससे आशा है, जांच पूरी करनी चाहिए तथा जितनी जल्दी संभव हो रिपोर्ट जमा करनी चाहिए। न्यायालय ने नेहरू और उनकी पत्नी को बरी करने संबंधी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका को स्वीकार किया लेकिन अरुण के खिलाफ आगे की जांच के निर्देश को बरकरार रखा।सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व परिवहन मंत्री केएन नेहरू और उनकी पत्नी को क्लीनचिट देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को बदलते हुए कहा कि जांच लंबित होने के बावजूद उन्हें बरी करना प्रत्यक्षत: असामयिक है और कानून तथा तथ्यों की निगाह में टिकने वाला नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download