केंद्र सरकार के शासनकाल में भारत के साथ हर भारतीय का गौरव बढ़ा है : चतुर्वेदी

केंद्र सरकार के शासनकाल में भारत के साथ हर भारतीय का गौरव बढ़ा है : चतुर्वेदी

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन वर्ष बेमिसाल रहे हैं। देश ने इन वर्षों में हर क्षेत्र में उन्नति और तरक्की की है। विज्ञान, तकनीक से लेकर कृषि जैसे हर क्षेत्र में देश ने नए कीर्तिमान तय किए हैं, इससे देश के हर शख्स का गौरव ब़ढा है, मान बढा है। चतुर्वेदी बुधवार को जयपुर के सूचना केंद्र में आयोजित केंद्र सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बात हो या फिर देश के स्वाभिमान की, केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एजेंडे में गांव और गरीब सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं। दूर-सुदूर के गांवों में विकास की योजनाओं पर शायद ही इतना अमल हुआ हो।इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ३२ योजनाओं और कार्यों को चित्रों और आंक़डों के साथ दिखाया गया है। प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों का सशक्तीकरण, स्त्री शक्ति-देश की शक्ति-नारी शक्ति सशक्त, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी प़ढाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला, योजना, डिजिटल इंडिया विकसित भारत, मेरा मोबाइल-मेरा बैंक-मेरा बटुआ, योग दिवस, वीआईपी कल्चर से ईपीआई कल्चर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हैल्थ कॉर्ड, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, नीली क्रांति, प्रधानमंत्री कृषि सिंंचाई योजना, लक्ष्य ओलंपिक मंच योजना, ईशान उदय, नया भारत, नोटबंदी का क्रांतिकारी फैसला, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना, जीएसटी, बजट सुधार (रीफॉर्म) मन की बात, डिजिटल इंडिया, अतुल्य भारत, जय विज्ञान, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, रीयल इस्टेट (नियमन एवं विकास) अधिनियम २०१६ जैसे विषयों पर विशेष सामग्री प्रदर्शित की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के डीएवीपी द्वारा प्रदर्शित इस प्रदर्शनी की थीम साथ है, विश्वास है….हो रहा विकास है’’ है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download