लाखों हो रहे स्वस्थ, अब तक 18 करोड़ से ज्यादा टीके; भरोसा रखें- महामारी से जीतेगा भारत

लाखों हो रहे स्वस्थ, अब तक 18 करोड़ से ज्यादा टीके; भरोसा रखें- महामारी से जीतेगा भारत

लाखों हो रहे स्वस्थ, अब तक 18 करोड़ से ज्यादा टीके; भरोसा रखें- महामारी से जीतेगा भारत

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में हर रोज लाखों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ होते जा रहे हैं, जो इस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई मजबूती से लड़े जाने का प्रमाण है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच दिन में चौथी बार ऐसा हुआ है जब वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है।

इस प्रकार भारत में स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या में जोरदार बढ़ोतरी होकर यह 2,04,32,898 को पार कर चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ही 3,53,299 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3,26,098 रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अगर पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह सामने आता है कि चौथी बार कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए संक्रमण मामलों से ज्यादा रही है। पिछले 24 घंटों में जो लोग कोरोना से स्वस्थ हुए, उनमें से 70.49 प्रतिशत का ताल्लुक 10 राज्यों से है।

इस अवधि में सर्वाधिक स्वस्थ लोगों के आंकड़े महाराष्ट्र (53,249) से आए हैं। इसके बाद कर्नाटक (35,879), केरल (31,319) और उप्र (26,179) का स्थान है। ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूती से जारी है। ऐसे समय में पर्याप्त सावधानी बरतते हुए इसे और मजबूत करने की जरूरत है।

राहत की बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। यह घटकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की कमी देखी गई है। अब तक कोरोना रोधी टीके की 18 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'