महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ी संख्या में जांच की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संबंधी 20.55 लाख से ज्यादा जांचें की गई हैं। उल्लेखनीय है कि यह एक दिन में की गई सबसे ज्यादा जाचें हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। इसके अनुसार, अभी दैनिक संक्रमण दर 13.44 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 20,55,010 नमूनों की जांच की गई। उधर, कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। यह संख्या सात दिनों से नए संक्रमण मामलों से ज्यादा बनी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 3,69,077 लोग कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हो गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के नए 2,76,110 मामले आए। इस तरह देश में कुल 2,23,55,440 लोग कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल कर चुके हैं। देशभर में जारी विभिन्न सख्तियों के कारण कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। यह संख्या पिछले चार दिन से लगातार तीन लाख से कम रही है।

इस दौरान जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए, उनमें तमिलनाडु शीर्ष पर है। यहां 34,875 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कर्नाटक में 34,281 नए मामले आए हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर उपचाराधीन मामलों की संख्या में 96,841 की कमी आई है। राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर 1.11 प्रतिशत है, जिसे कम करने के लिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

वोक्कालिगा, लिंगायत, एससी/एसटी और सभी समुदाय मोदी के कारण भाजपा का कर रहे समर्थन: येडियुरप्पा वोक्कालिगा, लिंगायत, एससी/एसटी और सभी समुदाय मोदी के कारण भाजपा का कर रहे समर्थन: येडियुरप्पा
Photo: @BSYBJP X account
हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे: राहुल गांधी
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना: शाह
मोदी के नेतृत्व में देश वंशवादी राजनीति छोड़कर विकास की राजनीति के साथ आगे बढ़ रहा है: नड्डा
दिल्ली के बाद अब इस शहर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने 'पूर्व पार्टी' के खिलाफ खोला मोर्चा
ओडिशा में बीजद अस्त, कांग्रेस पस्त, लोग भाजपा को लेकर आश्वस्त हैं: मोदी