सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया, अब तक सर्वाधिक

सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया, अब तक सर्वाधिक

सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया, अब तक सर्वाधिक

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं। सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 59वें दिन 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30,39,394 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इनमें से 26,27,099 टीके पहली जबकि 4,12,295 दूसरी खुराक के तौर पर लगाए गए।

पहली खुराक लेने वाले 26,27,099 में से 19,77,175 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु के थे जबकि विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 से 60 साल की आयु के 4,24,713 लोगों को भी टीके लगाए गए।

सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 5,55,984 केन्द्रों में 3,29,47,432 टीके लगाए गए हैं। इनमें से स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 74,46,983 और दूसरी खुराक के रूप में 44,58,616 टीके लगाए गए हैं। इसके अलावा अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के रूप में 74,74,406 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 14,09,332 टीके लगाए गए हैं।

इसके अलावा विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली खुराक के तौर पर 18,88,727 लाख जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1,02,69,368 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातर वृद्धि होने की जानकारी मिली है। 24 घंटे में संक्रमण के 79.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों के सामने आए हैं।

देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24,492 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 15,051 नए मामले सामने आए हैं। इसेक अलावा पंजाब से 1,818 और केरल से 1,054 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के चलते कुल 131 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 रोगियों की मौत हुई है। वहीं पंजाब में 27 जबकि केरल में 11 रोगियों की जान चली गई है। मौत के 82.44 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों से सामने आए हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News