दिल्ली: मुठभेड़ के बाद 5 लोग गिरफ्तार, आतंकवादी संगठनों से संबंध का संदेह
On

दिल्ली: मुठभेड़ के बाद 5 लोग गिरफ्तार, आतंकवादी संगठनों से संबंध का संदेह
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह आशंका जताई है इनमें से कुछ लोगों का ताल्लुक आतंकवादी संगठनों से है।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इनमें से तीन लोग जम्मू-कश्मीर से और दो लोग पंजाब से हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों से गोला-बारूद बरामद होने के भी समाचार हैं।पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, ‘हमने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।’
उन्होंने आशंका जताई कि इनमें से कुछ लोगों के संबंध आतंकवादी संगठनों से हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Apr 2025 12:03:20
आचार्यश्री ने अष्टापद तीर्थ के विशाल चित्रपट के समक्ष भावयात्रा करवाई