भारत में कोरोना संक्रमण के बाद 53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए

भारत में कोरोना संक्रमण के बाद 53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए

भारत में कोरोना संक्रमण के बाद 53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 53 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है।

Dakshin Bharat at Google News
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के अभी तक 63,94,068 मामले सामने आए है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में अभी 9,42,217 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है।

कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में एक अक्टूबर तक कुल 7,67,17,728 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,97,947 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download