काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा, मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा, मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा, मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के ‘सामान्य परिचालन स्थिति में आने’ (क्रिटिकल होने) पर बुधवार को परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह स्वेदशी परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का गौरवपूर्ण उदाहरण है।

Dakshin Bharat at Google News
गुजरात में स्थित 700 मेगावाट की क्षमता वाले इस ऊर्जा संयंत्र के सामान्य परिचालन स्थिति में आना इस बात का संकेत है कि यह संयंत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए अब तैयार है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई! स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्‍ल्‍यूई का केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है।’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह इस तरह की अनगिनत भावी उपलब्धियों में निश्चित तौर पर अग्रणी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download