30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे राष्ट्रपति, इन खर्चों में कटौती की घोषणा

30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे राष्ट्रपति, इन खर्चों में कटौती की घोषणा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययता संबंधी कदमों की घोषणा की। राष्ट्रपति भवन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, खर्च कम करने और सामाजिक दूरी की पाबंदी का पालन करने के लिए राष्ट्रपति के घरेलू यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को काफी कम किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
इसमें कहा गया है कि एट होम एवं राजकीय आयोजन में भी अतिथियों की सूची को छोटा रखा जाएगा और इसमें खाद्य सामग्री, फूलों एवं साज सज्जा की वस्तुओं को भी कम किया जाएगा। राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति के उपयोग में आने वाले लिमोजिन वाहन की खरीद को भी टाल दिया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ‘ऐसे अवसरों के लिए राष्ट्रपति भवन एवं सरकार के वर्तमान संसाधनों को साझा किया जाएगा और ऐसे अवसरों के लिये उपयोग में लाया जाएगा।’ राष्ट्रपति भवन में मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों को भी कम किया जाएगा जो वहां की सम्पत्ति एवं वस्तुओं को दुरुस्त रखने के लिए होता है।

राष्ट्रपति भवन चालू वित्त वर्ष में कोई नया पूंजीगत कार्य हाथ में नहीं लेगा और केवल पहले से जारी कार्यों को पूरा किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यालय में उपयोग में आने वाली वस्तुओं में भी कमी लाई जाएगी। मिसाल के तौर पर, राष्ट्रपति भवन में पर्यावरण अनुकूल कार्यालय और पेपर के दुरुपयोग को कम करने के लिए ई-प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि, ‘ऊर्जा और ईधन को बचाने के लि व्यवहारिक उपयोग पर जोर दिया जाएगा।’ राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन को यह निर्देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के समय में धन एवं संसाधनों का उपयुक्त इस्तेमाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया है।

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा अनुमान है कि इन कदमों से चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रपति भवन के बजट का करीब 20 प्रतिशत राशि बचाई जा सकेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download