कोरोना को कड़ी टक्कर देते हुए विजयी हो रहा भारत, स्वस्थ होने की दर 31.15% तक पहुंची
कोरोना को कड़ी टक्कर देते हुए विजयी हो रहा भारत, स्वस्थ होने की दर 31.15% तक पहुंची
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी को कड़ी टक्कर देते हुए भारत विजय प्राप्त कर रहा है। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह 31.15 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 20,917 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इससे स्वस्थ होने की दर 31.15 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कुल पुष्ट मामलों की संख्या 67,152 तक पहुंच गई है। इस तरह ये पंक्तियां लिखते हुए कल (रविवार) से भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या में 4,213 की वृद्धि दर्ज की गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 से निपटने, विशेषकर पिछले तीन महीनों के दौरान चिकित्साकर्मियों द्वारा प्रदर्शित संयम के लिए देश को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जनता की बड़े पैमाने पर सहायता करने की दिशा में चिकित्साकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को जारी रखने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को सम्मान, सहायता और सहयोग की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर जिला स्तरीय सुविधा-आधारित निगरानी के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अलावा, कोरोना संबंधी सवालों को लेकर हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल फ्री) पर संपर्क किया जा सकता है।