प्रधानमंत्री ने निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा- ‘न्याय की जीत हुई है’
On
प्रधानमंत्री ने निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा- ‘न्याय की जीत हुई है’
नई दिल्ली/भाषा। निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने को ‘न्याय की जीत’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जहां ध्यान महिला सशक्तीकरण, समानता और अवसर प्रदान करने पर हो।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘न्याय की जीत हुई है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है।’ मोदी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है और हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां ध्यान महिला सशक्तीकरण, समानता और अवसर प्रदान करने पर हो।गौरतलब है कि दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी गई।
इस जघन्य मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account