भारतीयों को वापस लाने आज रात ईरान रवाना होगा वायुसेना का विमान
On
भारतीयों को वापस लाने आज रात ईरान रवाना होगा वायुसेना का विमान
नई दिल्ली/भाषा। भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान को सोमवार को ईरान भेजा जाएगा ताकि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान रात करीब आठ बजे हिंडन हवाई अड्डे से रवाना होगा।ईरान में करीब दो हजार भारतीय रह रहे हैं जहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।तीन दिन पहले महान एयरलाइन का एक विमान 300 भारतीयों के स्वाब का नूमना ईरान से लेकर भारत आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ईरान में रहने वाले भारतीयों की कोरोना वायरस की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित करने वाला था। बहरहाल, साजो-सामान के मुद्दों के कारण इस योजना को रद्द कर दिया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

28 Jun 2025 13:25:01
Photo: jdhankhar1 Instagram account