कल ही फांसी चढ़ेंगे दोषी? निर्भया की मां बोलीं- पूरा भरोसा
कल ही फांसी चढ़ेंगे दोषी? निर्भया की मां बोलीं- पूरा भरोसा
राष्ट्रपति ने निर्भया मामले के दोषी पवन की दया याचिका खारिज की
नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रीय राजधानी में 2012 में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले की पीड़िता निर्भया की मां ने सोमवार को कहा कि मामले में दोषी न्यायालय को गुमराह कर रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा है। बता दें कि सोमवार को दोषी पवन की सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में खारिज हो गई। वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट ने मृत्यु वारंट पर रोक लगाने की अक्षय एवं पवन की याचिका भी खारिज कर दी। इसके अलावा, राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दी।
निर्भया की मां ने संवाददाताओं से कहा, ये लोग न्यायालय को गुमराह कर रहे है। मुझे भारत की न्याय प्रणाली पर भरोसा है और हमें अब भी इस बात का विश्वास है कि उन्हें कल फांसी दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को गुप्ता की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी थी। आदेश के बाद पवन गुप्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उसने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की है इसलिए फांसी पर रोक लगाई जाए।बाद में, दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों में से दो की याचिकाएं सोमवार को खारिज कर दीं। याचिका में मंगलवार सुबह होने वाली फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अदालत ने 17 फरवरी को चारों दोषियों की मौत का फरमान जारी किया था जिसमें मुकेश कुमार सिंह (32), पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने की तारीख तीन मार्च सुबह छह बजे तय की गई थी।