आईएनएक्स मामला: अदालत ने चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा
On
आईएनएक्स मामला: अदालत ने चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल भेज दिया। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 19 सितम्बर तक जेल भेज दिया है।
अदालत ने उन्हें जेल में अपनी दवा ले जाने की अनुमति दे दी। उनकी जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अदालत ने निर्देश दिया कि चिदंबरम को जेल में अलग कोठरी में रखा जाए। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आश्वासन दिया कि जेल में चिदंबरम को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण करने की चिदंबरम की याचिका के संबंध में अदालत ने ईडी को नोटिस जारी किया।चिदंबरम (73) की दो दिनों की सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।
चिदंबरम को 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद पांच चरणों में 15 दिनों की उनकी सीबीआई हिरासत गुरुवार को समाप्त हुई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 17:02:32
Photo: NitinNabinBJP FB Page


