देश में फिर कैश संकट
देश में फिर कैश संकट
नई दिल्ली/एजेन्सी देश के कई राज्यों में अचानक एक बार फिर कैश संकट पैदा हो गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में लोग एटीएम में कैश की कमी का सामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर एटीएम खाली हो गए हैं।बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुवाहाटी में रिजर्व बैंक द्वारा कैश की आपूर्ति में देरी से ज्यादातर एटीएम में नोट संकट पैदा हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडियो कहा, हमें ऐपरेटस को सुचारू रूप से चलाने के लिए में फ्रेश नोट्स डालने चाहिए। फिलहाल, बैंक के पास पुराने नोट्स हैं और हमने गुवाहाटी में कहा है कि वह अलग-अलग मूल्य के फ्रेश नोट तत्काल भेजें।हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते के मध्य तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। यह अस्थायी हालात है। अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में इस महीने के पहले हफ्ते में ही खाली होने से कैश संकट पैदा हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उनमें इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी है। ईटानगर में एक अधिकारी ने कहा कि कैश संकट को दूर करने के लिए बैंक को आंतरिक व्यवस्था करनी प़डी और ग्रामीण शाखाओं से शहरी शाखाओं में पैसे भेजे गए।