बेंगलूरु/दक्षिण भारतबुधवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के पूर्व जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी सोमवार को नई दिल्ली जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों पक्ष सरकार गठन की शर्तों पर विचार और बातचीत करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब तक कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच मंत्री पदों के बंटवारे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। इस आधार पर उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच ३०-३० महीने तक सत्ता में रहने के बारे में हुए कथित समझौते की रिपोर्ट को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ’’मैं सोमवार को नई दिल्ली के दौरे पर जा रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मेरी मुलाकात होगी। इन दोनों नेताओं के साथ उनकी बातचीत के बाद ही मंत्रियों के पदों के बंटवारे पर कोई निर्णय लिया जाएगा।’’द्नश्नद्ब झ्स्ख्रय् द्म ·र्ैंद्यष्ठ द्बर््यठ्ठणद्भय्उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता बीएस येड्डीयुरप्पा ने शनिवार को विधानसभा में अपनी पार्टी का बहुमत साबित करने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल वजूभाई वाला ने कुमारस्वामी को राज्य की सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। १२ मई को हुए विधानसभा चुनाव के बाद १५ मई को मतगणना के नतीजे घोषित हुए थे। इसमें त्रिशंकु विधानसभा के बावजूद भाजपा सबसे ब़डी पार्टी बनकर उभरी। इसके बाद कर्नाटक में लगातार दिलचस्प राजनीतिक गतिङ्घविधियां देखने को मिलीं। कुमारस्वामी ने बताया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के लिए उनकी किसी के साथ मंत्रियों की कुर्सी के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि इस बारे में आम जनता को ऐसी सूचना न दी जाए, जिससे जनता के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने यह दावा भी किया कि अपने शपथ ग्रहण के २४ घंटों के अंदर वह विधानसभा के पटल पर अपनी सरकार का बहुमत साबित कर देंगे। द्धरुथ्प्य्द्य ·र्ैंह् प्रय्झ्त्र् ख्श्नब्ह्लय् फ्द्बय्द्यह्ब्उन्होंने बताया, ’’बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को हम विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे और सदन के पटल पर बहुमत का प्रस्ताव रखेंगे।’’ इससे पूर्व शनिवार को राज्यपाल से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह कंटीरवा स्टेडियम में २१ मई यानी सोमवार दोपहर १२ से १.५० बजे तक आयोजित किया जाएगा। बाद में उन्होंने यह घोषणा की कि शपथ ग्रहण समारोह २३ मई यानी बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इसकी उन्होंने यह वजह बताई थी कि सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का शहादत दिवस है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह का स्थल भी कंटीरवा स्टेडियम के स्थान पर विधानसौधा होगी। फिलहाल कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और वे शपथग्रहण स्थल के बारे में निर्णय करेंगे। ्यझ्त्रय् फ्ष्ठ ·र्ैंर् द्बरुध्य्·र्ैंय्त्रकुमारस्वामी ने इससे पहले आज अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौ़डा से उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में उस होटल में गए जहां जनता दल (एस) के विधायक रुके हुए हैं। कुमारस्वामी ने विधायकों के साथ बैठक की। वह तमिलनाडु स्थित श्रीरंगम मंदिर जाने की भी योजना बना रहे हैं। राजराजेश्वरी नगर और जयनगर विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में कांग्रेस नेताओं से वार्ता की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी खबरों को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा, ’’यह एक फर्जी खबर है…कोई ऐसी चर्चा नहीं हुई है। राजराजेश्वरी नगर और जयनगर में जीतना जरूरी है। अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।’’