विमान के उड़ान भरने से पहले युवक ने की उद्घोषणा, मुझसे शादी करोगी

विमान के उड़ान भरने से पहले युवक ने की उद्घोषणा, मुझसे शादी करोगी

इंदौर/भाषाइंडिगो एयरलाइन की इंदौर से गोवा जाने वाली उ़डान में यात्रियों के सवार होने के दौरान स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे में अनूठा दृश्य सामने आया जब बोर्डिंग के समय एक युवक ने विमान के आंतरिक उद्घोषणा तंत्र का इस्तेमाल करते हुए अपनी मंगेतर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।इस रूमानी वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। लेकिन विमान में इस तरह की अनुमति दिये जाने को लेकर सुरक्षा और सावधानी की दृष्टि से वैधानिक सवाल ख़डे हो रहे हैं्। स्थानीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने तसदीक की कि विवाह निवेदन का यह दृश्य इंडिगो एयरलाइन की इंदौर-गोवा उ़डान में कल २० मई को देखने को मिला। हालांकि, उन्होंने उ़डान संख्या और इंदौर से इसके रवाना होने के समय का फिलहाल खुलासा नहीं किया। उन्होंने बताया कि एक युवक ने पहले एयरोब्रिज (हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को सीधे विमान के भीतर ले जाने वाला पुल) पर अपनी मंगेतर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। फिर एयरलाइन के क्रू सदस्यों की अनुमङ्घति के बाद विमान के आंतरिक उद्घोषणा तंत्र के उपयोग के जरिये विवाह निवेदन दोहराया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस उद्घोषणा के बाद युवक की कथित मंगेतर अपनी सीट से उठकर उसके पास आती है और वह फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर उसे गुलाब का फूल पेश करते हुए शादी की गुजारिश करता है। अर्यमा ने बताया कि यह वाकया तब हुआ, जब विमान के गोवा के लिये उ़डान भरने से पहले इसमें बोर्डिंग यानी यात्रियों के सवार होने का सिलसिला जारी था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंडिगो एयरलाइन के क्रू सदस्यों को युवक की खुशी-खुशी मदद करते देखा जा सकता है। एयरोब्रिज पर कतार में ख़डे कुछ क्रू सदस्य युवक की ओर से उसकी कथित मंगेतर के लिये प्लेकार्ड थामे दिखायी देते हैं, जिन पर लिखा है-विल यू मैरी मी ? (क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?) कैबिन क्रू को प्रशिक्षण और लायसेंस दिये जाने को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वर्ष २०१० में जारी नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (सीएआर) के दस्तावेज में विमान के भीतर संवाद और उद्घोषणा के बारे में खास ताकीद की गयी है। इस दस्तावेज में कहा गया है, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इंटरफोन सिस्टम, सुरक्षा संबंधी सूचना को प्रसारित करने के उपकरण हैं्। उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति एयरोब्रिज में किसी महिला के सामने विवाह का निवेदन कर रहा है, तो इसके लिये हवाई अड्डा प्रशासन की अनुमति की दरकार नहीं है। जहां तक विमान के भीतर उद्घोषणा तंत्र के इस्तेमाल से इस तरह की गुजारिश का सवाल है, तो जाहिर है कि इसके लिये विमान के कप्तान से अनुमति ली गयी होगी। इस मामले में इंडिगो एयरलाइन के किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद अब तक नहीं मिल सकी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download