भाजपा के साथ गठबंधन बना हुआ है लेकिन आंध्र के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : तेदेपा
भाजपा के साथ गठबंधन बना हुआ है लेकिन आंध्र के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : तेदेपा
अमरावती। इसी हफ्ते नरेंद्र मोदी सरकार से अलग हुई तेदेपा ने शनिवार को कहा कि भाजपा के साथ उसका गठबंधन अब भी है लेकिन वह आंध्रप्रदेश को सहायता के विषय पर वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान से बहुत आहत हुई है। उसने वाईएसआर द्वारा उससे केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की गयी मांग को अनैतिक करार दिया। राज्य के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि तेदेपा ने लोगों के सामने तथ्यों और आंक़डों को पेशकर केंद्र को इस विषय पर बेनकाब करने का फैसला किया है कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, में जो वादे किये गये थे, उसके हिसाब से उसने क्या किया है और क्या नहीं किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और वरिष्ठ मंत्री के काला वेंकेट राव एवं अन्य के साथ बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार से हटना पहला कदम था, हमें देखना है कि अगला कदम क्या होगा? हमारा गठबंधन बना हुआ है लेकिन हम( केंद्र से राज्य के अधिकार पाने के लिए) संघर्ष करते रहेंगे। रामकृष्णुडू ने कहा, हम जेटली के बयान से बहुत आहत हुए हैं। न केवल हम, बल्कि आंध्रप्रदेश की जनता भी आहत हुई है, बस (विपक्षी नेता) वाईएस जगनमोहन रेड्डी एवं उनके जैसे अन्य लोग अपवाद हैं।