संपत्ति जब्त करने के खिलाफ कार्ति की याचिका पर ईडी से जवाब तलब

संपत्ति जब्त करने के खिलाफ कार्ति की याचिका पर ईडी से जवाब तलब

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त करने संबंधी आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। शीर्ष अदालत ने कार्ति चिदंबरम और एक फर्म की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे के मामले में इनकी संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त करने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव राय की पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय से आठ मार्च तक जवाब मांगा है। इससे पहले, जांच एजेन्सी ने कहा कि इस मामले में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने के लिए उसे कुछ वक्त चाहिए।शीर्ष अदालत द्वारा टू-जी मामलों में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त और प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने है। यह मामला मंगलवार को न्यायमूर्ति मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया क्योंकि १० जनवरी को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इस प्रकरण की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार 'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार
Photo: @AmitShah X account
पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर
बीएपीएस ने सिडनी में 'फूलडोल महोत्सव' से सनातन धर्म की गौरवगाथा को नए आयाम दिए
हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकवादी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या
प्रभु केसरिया आदिनाथ के दीक्षा कल्याणक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
तमिल एक मधुर भाषा, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले: अश्विनी वैष्णव
कांग्रेस ने असम में शांति नहीं होने दी, मोदी ने इसे बहाल किया: अमित शाह