भारत अगले 8-9 साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा : प्रभु

भारत अगले 8-9 साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा : प्रभु

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारत के अगले ८-९ साल में ५,००० अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाने की उम्मीद है जिसमें विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी २० प्रतिशत होगी।प्रभु ने इंटरेनेट कंपनियों के संगठन आईएएमएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, भारत अगले ८-९ साल में ५,००० अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी और १,००० अरब डॉलर विनिर्माण क्षेत्र से आएगा…हम विस्तृत योजना तैयार कर रहे हैं कि विनिर्माण क्षेत्र में क्या होगा। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र से जु़डे विशेषज्ञ रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और उन सभी क्षेत्रों को शामिल कर रहे हैं जहां विनिर्माण को ब़ढावा दिया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि अगर विनिर्माण क्षेत्र डिजिटल रूप लेता है तो प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा, कुल ५,००० अरब डॉलर में ६० प्रतिशत सेवा क्षेत्र से आएगा। इसमें विभिन्न सेवाएं शामिल हैं जिसपर अभी विचार भी नहीं किया जाता। जैसे घरों के देखभाल से जु़डी सेवाएं। इसमें काफी गुंजाइश है। प्रभु ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में वह अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं जो अर्थव्यवस्था में २,००० अरब डॉलर का योगदान करेगा। यह योगदान विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों से होगा। उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार महत्वपूर्ण है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'