गुस्से को प्यार में बदलना होगी प्राथमिकता : राहुल

गुस्से को प्यार में बदलना होगी प्राथमिकता : राहुल

अहमदाबाद। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करना, उसकी विचारधारा फैलाने तथा देश के मौजूदा राजनीतिक संवाद के तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गांधी ने यहां संवादादाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करने के साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक संवाद की शैली में बदलना होगा। उन्होंने कहा कि गुस्सा बहुत फैल गया है और अब प्यार की राजनीति होनी चाहिए। कांग्रेस की विचारधारा यही है जिसे वह ज्यादा से ज्यादा फैलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके राजनीतिक विरोधी हैं और मोदी ने उनके बारे में बहुत कुछ बोला, लेकिन वह मोदी के बारे में किसी गलत शब्द इस्तेमाल नहीं करते हैं और न ही करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री भी हैं और उनके बारे में कोई गलत टिप्पणी स्वीकार नहीं है। उन्होंने पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर की मोदी के बारे में की गई टिप्पणी का उल्लेख करते हुये कहा कि यह स्वीकार नहीं है और इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिए श्री अय्यर को पार्टी से निलंबित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गांधी ने कहा कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में जो टिप्पणी की है वह भी स्वीकार्य नहीं है। डॉ. सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है और कुर्बानी दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download