मानुषी पहुंचीं भारत, जताया देशवासियों का आभार

मानुषी पहुंचीं भारत, जताया देशवासियों का आभार

मुंबई। मिस वर्ल्ड -२०१७ मानुषी छिल्लर ने अपने प्रशंसकों और देश के लोगों का उनके प्यार और समर्थन के लिए रविवार को आभार जताया। हरियाणा की २० वर्षीय मेडिकल छात्रा ने चीन के सान्या शहर में हुए एक समारोह में यह प्रतिष्ठित उपाधि हासिल की। इसी के साथ मिस वर्ल्ड के ताज के लिए भारत का १७ साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ।छिल्लर ने ने कहा, ‘मैं हर उस व्यक्ति का आभार जताती हूं जो मेरे स्वागत के लिए आया। यह जबर्दस्त था और मैं आपके समर्थन की आभारी हूं। मुझ पर प्यार बरसाने के लिए आपका शुक्रिया।’’ शनिवार देर रात यहां पहुंची छिल्लर का लोगों ने शानदार स्वागत किया जो मिस वर्ल्ड की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद एक ट्वीट कर कहा, ‘घर वापस लौटकर अच्छा महसूस हो रहा है। शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद भारत।‘ छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला हैं। सबसे पहले रीता फारिया ने वर्ष १९६६ में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने वर्ष १९९४, डायना हेडन ने १९९७, युक्ता मुखी ने १९९९ और प्रियंका चोप़डा ने २००० में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download