राहुल को देश के इतिहास और भूगोल की भी जानकारी नहीं : गिरिराज

राहुल को देश के इतिहास और भूगोल की भी जानकारी नहीं : गिरिराज

बलिया। केंद्रीय कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर हमलावर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए रविवार को कहा कि देश के इतिहास और भूगोल से अनजान राहुल की पार्टी की नीतियां अगर सही होतीं तो आज उसकी इतनी बुरी स्थिति नहीं होती। सिंह ने यहां एक शोक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राहुल द्वारा प्रधानमंत्री और भाजपा पर हाल में किए गए हमलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राहुल को किसी सिनेमाई अभिनेता की तरह रटी-रटाई ्क्रिरप्ट प़ढने की आदत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर असत्य बोलने सम्बन्धी राहुल के बयान पर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद ७० साल में ६० वर्ष तक देश में राहुल के खानदान का ही शासन रहा है। अगर कांग्रेस की नीतियां सही थीं तो इस वक्त वह देश के केवल २० फीसदी हिस्से में ही क्यों सिमट गई है जबकि भाजपा शून्य से ७५ फीसदी तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का हिसाब दे दिया है। मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। पिछले तीन वर्ष में यह चरितार्थ हो गया है।सिंह ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। वह झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने में लगा है। राहुल विदेश जाकर गलत और झूठा बयान देते हैं कि मोदी सरकार के दौरान रोजगार के अवसर कम हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से नौ करो़ड लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकारों ने महात्मा गांधी का राजनैतिक उपयोग तो किया लेकिन गांधी की नीतियों को दफना दिया, जिसके कारण गांवों में चरखा व करघा चलाने वाले कम हो गए है। मोदी सरकार ‘खादी फॉर नेशन’’ के नारे को बदलकर ‘खादी फॉर फैशन’’ करने जा रही है। सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि झूठे वादे करने वाली मोदी सरकार अब बेनकाब हो गई है। उसका कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है, इसीलिए उसके मंत्री फुजूल बयान दे रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List