संपूर्ण विपक्ष ने किया सदन से बहिर्गमन
संपूर्ण विपक्ष ने किया सदन से बहिर्गमन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बुधवार को दिए भाषण से आहत संपूर्ण विपक्ष ने गुरुवार को सदन की कार्रवाई का बहिष्कार किया। कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सदस्यों के बहिर्गमन के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे स्थगित कर दी। सदन में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को बोलने को मौका नहीं देते। सरकार हर मोर्चे पर विफल है और विपक्ष को निशाना बनाकर हमला कर रही है। विपक्ष सदन को चलाने के पक्ष में है। सरकार ने कोई काम नहीं किया और जवाब देने में असफल भाजपा के मंत्री सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि सत्तारूढ सदस्य विपक्ष को सदन में अपनी बात रखने नहीं देते है। विपक्ष के बोलने पर हंगामा शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही विपक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के भाषण से आहत दिखा। इसकी वजह से विपक्ष सदन से उठकर चला गया। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि सरकार हमेशा सदन को साफ सुथरे ढंग से चलाने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए विपक्षी दलों के साथ आपसी बातचीत भी करती है जिससे प्रदेश के विकास में किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिसमें जनता की भलाई जु़डी हो उन कार्यों में विपक्ष को किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हर समय तैयार हैं।