कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप लूटा
कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप लूटा
अलवर। अलवर के खे़डली में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कट्टे की नोक पर २५ हजार रुपए लूट कर ले गए। कर्मचारियों ने ऑफिस की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। जाते समय बदमाश कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर गए तथा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी अपने साथ ले गए। खे़डली कस्बे के हिंडौन रोड पर तीन किलोमीटर दूर स्थित खेडली इंडियन पेट्रोल पंप पर बीती रात १२ बजे पांच बदमाशों ने हथियारों की नोक पर करीब २५००० की लूट की।बदमाशों के पास तीन देसी कट्टे थे। कर्मचारियों ने बताया, पांच बदमाश पैदल आए इस दौरान पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी तथा तीन मजदूर सो रहे थे जिन्हें बदमाशों ने जगाया और ऑफिस की चाबी मांगी। कर्मचारियों ने चाबी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उकी पिटाई कर दी और उन पर कट्टा तान दिया। बदमाशों ने ऑफिस का ताला तो़डकर उसमें रखे करीब २५००० चुरा ले गए। जाते समय बदमाशों ने कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया तथा ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीडीआर रिकॉर्डिंग को साथ ले गए।