मायावती ने पंजाब सरकार पर बोला हमला: निजी अस्पतालों को कथित तौर पर टीका बेचने की निंदा की
On

मायावती ने पंजाब सरकार पर बोला हमला: निजी अस्पतालों को कथित तौर पर टीका बेचने की निंदा की
लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को पंजाब सरकार द्वारा कथित तौर पर कोरोना संक्रमण रोधी टीके निजी अस्पतालों को बेचे जाने को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केंद्र से 400 रुपए में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के ज़रिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण (है)।’मायावती ने कहा, ‘पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैंड और बयानबाजी आदि रही है, उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है।’
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह ऊंची कीमतों पर निजी अस्पतालों को कोरोना टीके बेच रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

18 Jul 2025 17:44:03
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page