नए मंत्रियों के परिचय के दौरान कांग्रेस का हंगामा दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ सिंह

नए मंत्रियों के परिचय के दौरान कांग्रेस का हंगामा दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ सिंह

नए मंत्रियों के परिचय के दौरान कांग्रेस का हंगामा दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ सिंह

फोटो स्रोत: राजनाथ सिंह ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/भाषा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए मंत्रियों का परिचय कराने के दौरान कांग्रेस सदस्यों के हंगामे को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने संसद में ऐसा दृश्य अपने 24 वर्ष के संसदीय जीवनकाल में नहीं देखा।

Dakshin Bharat at Google News
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की बैठक शुरू होने पर नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। इसके बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का परिचय कराने के लिए उठे तो विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों के परिचय का विवरण सदन के पटल पर रखा।

इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की सबसे बड़ी शक्ति स्वस्थ परंपराएं होती हैं। संसद की ये स्वस्थ परंपराएं संविधान एवं संसद नियमों पर आधारित होती हैं और संसद की स्वस्थ परंपराओं को बनाकर रखना सत्ता पक्ष, विपक्ष सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, मेरा 24 वर्षों का संसद का अनुभव रहा है और हमेशा से देखा है कि जो भी प्रधानमंत्री होते हैं वह कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले अपने मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी देते हैं।

सिंह ने कहा कि एक मंत्री हों या अनेक मंत्री हों, प्रधानमंत्री सभी का परिचय कराते हैं और पूरा सदन उनकी बात को शांतिपूर्ण तरीके से सुनता है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने 24 वर्ष के संसदीय जीवन में पहली बार देखा है कि इस परंपरा को तोड़ा गया है। कांग्रेस ने आज जो किया है वह दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है।’ इस दौरान कांग्रेस सदस्यों को ‘काले कानून वापस लो’ के नारे लगाते सुना गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दपरे ने हुब्बली रेल संग्रहालय में हेरिटेज वॉक के साथ विश्व धरोहर दिवस मनाया दपरे ने हुब्बली रेल संग्रहालय में हेरिटेज वॉक के साथ विश्व धरोहर दिवस मनाया
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को हुब्बली रेल संग्रहालय में विशेष हेरिटेज वॉक के साथ विश्व धरोहर दिवस...
राहुल ने जाति आधारित भेदभाव समाप्त करने के लिए कानून बनाने के वास्ते सिद्दरामय्या को पत्र लिखा
प. बंगाल के राज्यपाल मालदा की ओर रवाना, मुर्शिदाबाद भी जाने की संभावना
मैसूरु रेल संग्रहालय ने विश्व धरोहर दिवस मनाया
भारत ने प. बंगाल में हिंसा पर बांग्लादेशी अधिकारियों की टिप्पणियों को खारिज किया
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात करेंगी
मुनीर का प्रलाप