घुसपैठिए छीन रहे हमारे युवाओं की नौकरियां, तृणमूल, वाम, कांग्रेस उन्हें नहीं रोक सकते: शाह

घुसपैठिए छीन रहे हमारे युवाओं की नौकरियां, तृणमूल, वाम, कांग्रेस उन्हें नहीं रोक सकते: शाह

घुसपैठिए छीन रहे हमारे युवाओं की नौकरियां, तृणमूल, वाम, कांग्रेस उन्हें नहीं रोक सकते: शाह

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। फोटो स्रोत: भाजपा ट्विटर अकाउंट।

तेहट्टा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के तेहट्टा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, कांग्रेस घुसपैठियों को रोक नहीं सकते।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के नए वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं।

शाह ने कहा कि क्या मतुआ, नामशूद्रों और ऐसे अन्य समुदायों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए? दीदी कहती हैं कि जब तक वे सत्ता में हैं, तब तक उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी! जैसे ही हम सरकार बनाएंगे, भाजपा ऐसे सभी समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दे देगी।

शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने भाजपा के डीएनए के बारे में पूछा है। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि डी यानी डेवलपमेंट, एन यानी नेशनलिज्म और ए यानी आत्मनिर्भर भारत, यही भाजपा का डीएनए है।

शाह ने कहा कि मतुआ और नामशूद्र समाज के विकास के लिए मतुआ नामशूद्र विकास बोर्ड की स्थापना करने का काम भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर किसान सब्जी, केला और सुपारी जैसी बहुत सारी चीजें उगाता है। लेकिन यहां उसके लिए केवल एक कोल्ड स्टोरेज है। भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां 3 कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे।

शाह ने कहा कि 10 साल तक दीदी ने कटमनी और सिंडीकेट को बढ़ावा के अलावा कुछ नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। यह आपको तय करना है कि घुसपैठ कराने वाली, गाय की तस्करी को बढ़ावा देने वाली दीदी की सरकार चाहिए या सोनार बांग्ला बनाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली
रैली 16 नवंबर को चार शहरों- कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, बेलगावी और हैदराबाद से शुरू होगी
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क मामले में कांग्रेस विधायक की सजा निलंबित की
क्या सुपर हीरो 'शक्तिमान' की होने वाली है वापसी?
कैसे सशक्त होंगे गांव?
'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए