डीडीसी चुनाव 276 सीटों के नतीजे घोषित: गुपकर को 110, भाजपा को 74 सीटों पर जीत मिली

डीडीसी चुनाव 276 सीटों के नतीजे घोषित: गुपकर को 110, भाजपा को 74 सीटों पर जीत मिली
श्रीनगर/जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटे अपने नाम की है। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटों पर मतदान 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में 19 दिसम्बर को पूरा हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी। अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है।जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने अभी तक 280 में से 276 सीटों के परिणाम की घोषणा कर दी है। गुपकर गठबंधन और भाजपा के अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पार्टनर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है।
गुपकर गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे अधिक 67 सीटें मिली हैं, इसके बाद पीडीपी को 27, पीपल्स कॉन्फ्रेंस को आठ, माकपा को पांच और जेएंडके पीपल्स मूवमेंट को तीन सीटें मिली हैं। इन्हें कुल मिलाकर 3.94 लाख से अधिक वोट मिले हैं। वहीं 74 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा को 4.87 लाख, कांग्रेस को 1.39 लाख से अधिक और निर्दलीय उम्मीदवारों को 1.71 लाख वोट मिले हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
