तेलंगाना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोले- राहुल को मजबूत होते नहीं देखना चाहता ‘समूह 23’
On
तेलंगाना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोले- राहुल को मजबूत होते नहीं देखना चाहता ‘समूह 23’
हैदराबाद/भाषा। तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम शशिधर रेड्डी ने सोमवार को कहा कि नेतृत्व के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का समूह नहीं चाहता कि राहुल गांधी मजबूत होकर उभरें।
उन्होंने पार्टी मामलों की आलोचना करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया, ‘तथ्य यह है कि वह (आजाद) और ‘समूह 23’ के उनके कुछ दोस्त नहीं चाहते कि राहुल गांधी मजबूत होकर उभरें।’उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान आजाद इंसेफलाइटिस की रोकथाम और नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये आवंटित करीब 4,300 करोड़ रुपए के कोष के बारे में सक्रियता से प्रचार करने में विफल रहे और समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
13 Nov 2024 19:49:43
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं