देशहित और सीमा की रक्षा को लेकर मायावती ने दी विपक्ष को यह ‘नसीहत’
On
देशहित और सीमा की रक्षा को लेकर मायावती ने दी विपक्ष को यह ‘नसीहत’
लखनऊ/भाषा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ जारी गतिरोध के मसले पर सरकार और विपक्ष को एकजुट होने तथा देशहित और सीमा की रक्षा का काम सरकार पर छोड़ देने को कहा है।
मायावती ने सोमवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मियों की मौत से पूरा देश काफी दुखी, चिंतित व आक्रोशित है।’मायावती ने कहा, ‘इसके निदान के लिए सरकार और विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता तथा एकजुटता के साथ काम करना है।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ऐसे कठिन एवं चुनौतीपूर्ण समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों और विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित और सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।’
Tags: