वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ लोगों को ‘गुमराह’ कर रहीं सीएम ममता: कैलाश विजयवर्गीय

वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ लोगों को ‘गुमराह’ कर रहीं सीएम ममता: कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ राज्य में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात के बारे में लोगों को ‘गुमराह’ कर रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में जब कोविड-19 का प्रकोप था तो आप कहां छिपी थीं ममताजी? आपके राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और आप क्या कर रही हैं? राज्य के लोग और बाहर रह रहे बंगाली मजदूर आपसे सहयोग मांग रहे हैं।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

पूर्वी राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के रोगियों की वास्तविक संख्या ‘छिपाई’ और लोगों को ‘गुमराह’ किया।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र से प्राप्त राशन में ‘भ्रष्टाचार’ किया गया जबकि जरूरतमंद लोग ‘भूखे’ रह गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा नहीं दी गई। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा और तृणमूल कांग्रेस तीखे शब्दयुद्ध में संलिप्त हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

भाजपा ने उनकी सरकार पर संकट को ठीक से नहीं संभालने का आरोप लगाया है जबकि तृणमूल ने कहा है कि भगवा दल ने राजनीतिक उद्देश्य से केंद्र सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download