वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ लोगों को ‘गुमराह’ कर रहीं सीएम ममता: कैलाश विजयवर्गीय
वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ लोगों को ‘गुमराह’ कर रहीं सीएम ममता: कैलाश विजयवर्गीय
नई दिल्ली/भाषा। भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह वास्तविक आंकड़ों को ‘छिपाकर’ राज्य में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात के बारे में लोगों को ‘गुमराह’ कर रही हैं।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में जब कोविड-19 का प्रकोप था तो आप कहां छिपी थीं ममताजी? आपके राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और आप क्या कर रही हैं? राज्य के लोग और बाहर रह रहे बंगाली मजदूर आपसे सहयोग मांग रहे हैं।’आज जब पश्चिम बंगाल #Covid19 संक्रमण से पीड़ित है, उस समय ममताजी आप कहाँ छुपी हैं। आपके राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और क्या कर रही हैं? राज्य में जनता और बाहर बंगाली मजदूर आपसे गुहार लगा रहे हैं!#KothayAcheMamata
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 11, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
पूर्वी राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के रोगियों की वास्तविक संख्या ‘छिपाई’ और लोगों को ‘गुमराह’ किया।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र से प्राप्त राशन में ‘भ्रष्टाचार’ किया गया जबकि जरूरतमंद लोग ‘भूखे’ रह गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा नहीं दी गई। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा और तृणमूल कांग्रेस तीखे शब्दयुद्ध में संलिप्त हैं।
कोरोना के इस संकट में @MamataOfficial आपने
– मरीजों की संख्या छुपाई।
– लोगों को गुमराह किया!
– केंद्र से भेजे राशन में भ्रष्टाचार कर लोगों को भूखा रखा।
– स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नहीं दी।क्या लोगों ने आपको इसलिए चुना था!#KothayAcheMamata
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 11, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
भाजपा ने उनकी सरकार पर संकट को ठीक से नहीं संभालने का आरोप लगाया है जबकि तृणमूल ने कहा है कि भगवा दल ने राजनीतिक उद्देश्य से केंद्र सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल किया है।