कश्मीर पर भारत की आलोचना करने के लिए पाकिस्तान ‘सबसे अयोग्य’ देश: थरूर

कश्मीर पर भारत की आलोचना करने के लिए पाकिस्तान ‘सबसे अयोग्य’ देश: थरूर

Shashi Tharoor

पुणे/भाषा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना करने के लिए पाकिस्तान ‘सबसे अयोग्य’ देश है, खासतौर पर पाक अधिकृत कश्मीर में उसके खुद के रिकॉर्ड को देखते हुए।

Dakshin Bharat at Google News
पुणे अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में केरल से लोकसभा सांसद ने कहा कि जब देश की विदेश नीति की बात आती है तो राजनीतिक दलों के बीच मतभेद मायने नहीं रखते।

थरूर ने कहा, मैं एक निहित संदेश बाहर भेजना पसंद करूंगा। देश के अंदर हमारे बीच भले ही मतभेद हों लेकिन जब बात भारत के हितों की आती है तब यह भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति नहीं रहती। यह भारत की विदेश नीति है।

उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर पर लोगों और राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ हुए बर्ताव के लिए (केंद्र) सरकार की आलोचना का अधिकार है।

थरूर ने कहा, मैं घरेलू मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधता रहूंगा, लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्थिति की बात आती है तो मुझे लगता है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना के लिए पाकिस्तान सबसे अयोग्य है। देखिए पाक अधिकृत कश्मीर में उन्होंने क्या किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में थरूर ने कहा कि उन्हें वह मिलना चाहिए जिसका एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हकदार है।

उन्होंने कहा, हम उनकी राजनीति पसंद करें या नहीं, फिर भी वे देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और जब विदेश जाते हैं तो वे भारत के प्रधानमंत्री हैं और हमारा झंडा (राष्ट्रीय ध्वज) ले जाते हैं। मैं चाहता हूं कि उसी सम्मान के साथ उनकी अगवानी और व्यवहार हो जिसके हकदार मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह कहकर वह न सिर्फ प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहे हैं बल्कि भारतीय मतदाताओं के प्रति भी सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download