मतदान की आयुसीमा 18 साल कर राजीव गांधी ने युवाओं में जगाया था विश्वास: राहुल
On
मतदान की आयुसीमा 18 साल कर राजीव गांधी ने युवाओं में जगाया था विश्वास: राहुल
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता को याद करते हुए शुक्रवार को कहा कि राजीव गांधी ने मतदान के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 साल से घटाकर 18 साल की थी जिससे देश के युवाओं में विश्वास का भाव बढ़ा था।
राजीव की 75वीं जयंती पर राहुल ने अपने पिता की इस उपलब्धि को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘मतदान के लिए आयुसीमा 21 साल से घटाकर 18 साल करके राजीव गांधी ने पांच करोड़ नए मतदाता जोड़े थे। यह भारत के युवाओं में विश्वास का स्पष्ट संदेश था कि आप में भारत को यकीन है।’ दरअसल, राहुल अपने पिता की प्रधानमंत्री के रूप में उपलब्धियों का इन दिनों ट्विटर के माध्यम से उल्लेख कर रहे हैं।गत 20 अगस्त को राजीव गांधी की 75वी जयंती थी। इस पूरे सप्ताह कांग्रेस उनकी याद में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी