‘नसीहत’ पर सिब्बल का पलटवार: किस भाजपा नेता ने विपक्ष को खलनायक की तरह पेश करने से मोदी को रोका?

‘नसीहत’ पर सिब्बल का पलटवार: किस भाजपा नेता ने विपक्ष को खलनायक की तरह पेश करने से मोदी को रोका?

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा यह नसीहत कि ‘हर समय मोदी को खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होगा’ के बाद अब उनकी पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के किस नेता ने मोदी को विपक्ष के नेताओं को खलनायक की तरह पेश करने से रोका।

Dakshin Bharat at Google News
उल्लेखनीय है कि जयराम रमेश के बयान के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी उनका समर्थन करते हुए कि प्रधानमंत्री को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद ही करता है। इसके अलावा शशि थरूर ने जयराम रमेश के बयान का समर्थन किया।

इस पर सिब्बल ने परंपरागत रुख अपनाते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा का कौनसा नेता खड़ा हुआ और सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री तथा उनकी पार्टी को सलाह दी कि वे विपक्ष और उसके नेताओं को खलनायक की तरह पेश करना बंद करें?’ सिब्बल का यह ट्वीट जयराम रमेश और सिंघवी के बयान पर प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।

वहीं, उक्त बयानों के संबंध में पार्टी के रुख को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि संबंधित नेताओं से ही सवाल पूछे जाएं। तिवारी ने कहा कि वे मीडिया से आग्रह करते हैं कि यदि उन्हें बयान पर प्रतिक्रिया चाहिए तो वे उनसे (जयराम रमेश, सिंघवी) ही लें। उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि देश में बहुत विकृत और जटिल आर्थिक संकट है, जिसकी वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।

क्या कहा था जयराम रमेश ने?
एक कार्यक्रम में जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी शासन का मॉडल ‘पूरी तरह से नकारात्मक गाथा’ नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी ने साल 2014 से 2019 के बीच जो कार्य किए, उनके महत्व को समझा जाए, जिनकी वजह से मतदाता उन्हें दोबारा सत्ता में लेकर आए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आप हर समय मोदी को खलनायक की तरह पेश करेंगे तो उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी टैरिफ के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है भारत: मूडीज अमेरिकी टैरिफ के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है भारत: मूडीज
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक व्यापार व्यवधानों के नकारात्मक प्रभावों...
कागजी शेर, रणनीति ढेर
बड़बोले बयानों से कराई पाक में तबाही, अब फील्ड मार्शल बनेंगे आसिम मुनीर!
बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रहे इन एजेंसियों के अधिकारी
मानसून कब पहुंचेगा केरल? मौसम विज्ञान विभाग ने दी बड़ी जानकारी
भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!