राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली
राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष एवं केरल के वायनाड से निर्वाचित होकर आए राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। गांधी ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली।
कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आए। सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है। गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलाई गई।राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आए थे। वे सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे।
Congress President @RahulGandhi takes oath for a fourth consecutive term as a member of the Lok Sabha. pic.twitter.com/LPjuQWZ5Z4
— Congress (@INCIndia) June 17, 2019
शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। सोलहवीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे।