राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष एवं केरल के वायनाड से निर्वाचित होकर आए राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। गांधी ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आए। सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है। गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलाई गई।

राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आए थे। वे सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे।

शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। सोलहवीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download