‘त्याग’ वाले बयान से पलटे गुलाम नबी आजाद, कहा- ‘सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिले’
‘त्याग’ वाले बयान से पलटे गुलाम नबी आजाद, कहा- ‘सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिले’
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र की सत्ता से राजग को हटाने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री के पद का भी ‘त्याग’ कर सकती है। अब इससे उलट उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है। अगर पांच साल सरकार चलानी है तो सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिलना चाहिए।
गुलाम नबी आजाद ने पुराने बयान से हटते हुए कहा कि यह सत्य नहीं है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की इच्छुक नहीं है अथवा कांग्रेस प्रधानमंत्री पद पर दावा पेश नहीं करेगी। बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इससे पहले कहा था कि जब तक हमें पीएम का पद ऑफर नहीं किया जाता है, हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे और किसी के भी जिम्मेदारी संभालने पर ऐतराज नहीं होगा।गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि उनकी पार्टी शुरू से ही इस लक्ष्य को लेकर चल रही है कि केंद्र में राजग सरकार न आए। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से जो भी निर्णय आएगा, कांग्रेस उसके साथ रहेगी। गुलाम नबी आजाद के बयान को सोशल मीडिया में इस बात का भी सूचक माना जा रहा था कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। इस पर कई मीम भी शेयर किए जाने लगे।
अपना बयान पार्टी के खिलाफ जाते देख अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा है कि कांग्रेस पीएम पद पर दावा पेश नहीं करेगी, यह सच नहीं है। जाहिर-सी बात है कि कांग्रेस ही देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है। अगर हमें पांच साल तक सरकार चलानी है तो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को ही इसका मौका मिलना चाहिए।
About The Author
Related Posts
Latest News
