केजरीवाल को चुनौती के बाद आप ने भाजपा और गंभीर को भेजा नोटिस, कहा- तुरंत माफी मांगो
On
केजरीवाल को चुनौती के बाद आप ने भाजपा और गंभीर को भेजा नोटिस, कहा- तुरंत माफी मांगो
नई दिल्ली/भाषा। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार गौतम गंभीर को आतिशी मर्लेना के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पर्चे वितरित करने के लिए नोटिस भेजकर माफी की मांग की। पार्टी ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर ‘उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।’
आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि इन्हें गंभीर और भाजपा द्वारा प्रकाशित कराया गया।नोटिस में गंभीर और भाजपा दोनों से आम आदमी पार्टी, उसके नेताओं और उम्मीदवार से तुरंत माफी मांगने के लिए कहा गया है।
आप ने कहा कि भाजपा और गंभीर द्वारा लिखित माफीनामा निजी रूप से उसे सौंपा जाना चाहिए। साथ ही नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर इस माफीनामे को अखबारों में छपवाया जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
भाजपा ने येडीयुरप्पा पर हमले के कारण इन विधायक को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा
02 Dec 2024 12:45:15
Photo: BJP4India X account