प. बंगाल में बोले मोदी- दो चरणों के मतदान के बाद ‘स्पीडब्रेकर दीदी’ की उड़ गई नींद

प. बंगाल में बोले मोदी- दो चरणों के मतदान के बाद ‘स्पीडब्रेकर दीदी’ की उड़ गई नींद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बुनियादपुर (पश्चिम बंगाल)/भाषा। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद ‘स्पीडब्रेकर दीदी’ की नींद उड़ गई है।

Dakshin Bharat at Google News
दक्षिण दिनाजपुर जिले में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्यमंत्री पर लोगों को ‘मां, माटी और मानुष’ के नाम पर मूर्ख बनाने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने रैली में लोगों से कहा, ‘राज्य में मतदान के पहले और दूसरे चरण की रिपोर्टें आने के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई।’ उन्होंने राज्य में तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘पड़ोसी देश’ के लोगों से प्रचार कराने के लिए भी बनर्जी की आलोचना की।

मोदी ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग टीएमसी के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए यह किया है।’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगने के लिए बनर्जी की आलोचना की और कहा कि उन्हें इसके बजाय चिटफंड घोटालों के पीछे के लोगों के खिलाफ सबूत एकत्रित करने चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download