देश में पहली बार सत्ता समर्थक लहर, पार्टी कार्यकर्ता असली उम्मीदवार: मोदी
देश में पहली बार सत्ता समर्थक लहर, पार्टी कार्यकर्ता असली उम्मीदवार: मोदी
वाराणसी/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में पहली बार सत्ता समर्थक लहर देखी जा रही है। मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ता असली उम्मीदवार हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुशासन के लिए ईमानदारी से काम किया और लोगों ने अपना मन बना लिया है कि वे फिर से मोदी सरकार चाहते हैं। उन्होंने भीड़ से ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच कहा, यहां कल रोडशो के दौरान मुझे पार्टी कैडर की कड़ी मेहनत का आभास हो गया।मोदी ने कहा कि राजनीति में खत्म हो रही ‘दोस्ती और प्रेम’ को वापस लाना है। मोदी ने यहां लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, दोस्ती और प्रेम जो राजनीति में खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है।
उन्होंने कहा, हमें हेकड़ी नहीं मारनी चाहिए कि हम ही सब कुछ हैं। भगवान ने हमें सब कुछ दिया है। मोदी ने कार्यकर्ताओं के ‘हर—हर महादेव’ के उद्घोष के बीच महिलाओं के मतदान के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी सीट से जीत के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने मन बना लिया है। इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, मैंने अपने भीतर का कार्यकर्ता कभी मरने नहीं दिया … हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं।
उन्होंने कहा, मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा, मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा ।’
मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, मुझे हर पोलिंग बूथ जीतना है। जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था, आपके प्रयत्न से हमें 21वीं सदी में भारत माँ को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.