फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च 10 करोड़ रुपए के पार

फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च 10 करोड़ रुपए के पार

फेसबुक

नई दिल्ली/भाषा। चुनाव नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों द्वारा प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। इस साल फरवरी-मार्च में फेसबुक पर राजनीतिक दलों द्वारा विज्ञापनों पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए। फेसबुक एड लाइब्रेरी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फरवरी और ३० मार्च के बीच 51,810 राजनीतिक विज्ञापनों पर 10.32 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए। इसमें से भाजपा और उसके समर्थक विज्ञापनों पर बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
फेसबुक ने कहा कि विज्ञापन राजनीति और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से संबंधित थे। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थकों ने ‘भारत के मन की बात’ पेज के साथ विज्ञापनों के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है। भाजपा ने करीब 1,100 विज्ञापन दिए और उन पर 36.2 लाख रुपए खर्च किए जबकि अन्य पेजों जैसे ‘माय फर्स्ट वोट फॉर मोदी’ और ‘नेशन विद नमो’ ने भी विज्ञापनों पर भारी पैसा खर्च किया।

इसके बरक्स, भारतीय नेशनल कांग्रेस के पास पर 410 विज्ञापन थे और उसने फरवरी से मार्च तक इन पर 5.91 लाख रुपए खर्च किए। बीजू जनता दल (बीजद) ने विज्ञापनों पर 8.56 लाख रुपए, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने 1.58 लाख रुपए और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस अवधि के दौरान 58,355 रुपए खर्च किए।

पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, ट्विटर और गूगल ने राजनीतिक विज्ञापनों में अधिक पारदर्शिता बरतने का वादा किया था और तब से उन्होंने कई कदमों की घोषणा की। इससे पहले भारतीय पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल में विज्ञापनों पर खर्च करने के मामले में भाजपा ने सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ दिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download