भाजपा ने दौसा लोकसभा सीट से जसकौर मीणा को बनाया उम्मीदवार
On
भाजपा ने दौसा लोकसभा सीट से जसकौर मीणा को बनाया उम्मीदवार
जयपुर/भाषा। भाजपा ने रविवार को दौसा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा की ओर से जारी लोकसभा चुनावों की सूची में आखिरकार पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी गई।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा अपनी पत्नी गोलमा देवी के लिए इस सीट पर टिकट की मांग कर रहे थे जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दौसा सीट पर संशय बना हुआ था। उनके समर्थकों ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।गत बृहस्पतिवार को जसकौर मीणा के नाम की औपचारिक घोषणा के बाद उनके टि्वटर अकाउंट पर प्रदेश पार्टी की ओर से बधाई भी देने के बावजूद उनके नाम पर संशय बना हुआ था। हालांकि बाद में ट्वीट हटाने के बाद स्पष्टीकरण दिया गया था कि दौसा सीट पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। राज्य में होने वाले दो चरणों के मतदान में दौसा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 6 मई को मतदान होगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
20 Mar 2025 14:51:31
Photo: amitshahofficial FB Page