बालाकोट कार्रवाई: सबूत मांगने वालों पर वीके सिंह की चुटकी- कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या सो जाऊं?

बालाकोट कार्रवाई: सबूत मांगने वालों पर वीके सिंह की चुटकी- कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या सो जाऊं?

जनरल वीके सिंह

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष सबूत मांग रहा है। अब विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस पर अपने अंदाज में चुटकी लेकर विपक्ष पर व्यंग्य किया है। उन्होंने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की तुलना मच्छर से करते हुए एक घटना का जिक्र किया और आखिर में सवाल पूछा कि क्या इन मच्छरों की गिनती करूं।

Dakshin Bharat at Google News
जनरल वीके सिंह ने ट्वीट किया, ‘रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं?’ इस तरह वीके सिंह का इशारा एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की ओर था कि वायुसेना उनके खात्मे के बाद शव गिनने नहीं बैठती। ऐसी स्थिति में सेना के लिए सबसे बड़ा मकसद आतंकी अड्डों पर प्रहार करना होता है जो उन्होंने बालाकोट में बखूबी कर दिखाया।

जनरल वीके सिंह का ट्वीट

जनरल वीके सिंह के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया। इस पर काफी यूजर्स ने टिप्पणी कर अपनी राय ​जाहिर की। इनमें से कई टिप्पणियां काफी रोचक हैं। यूजर्स भी आतंकियों के खात्मे के सबूत मांगने वाले नेताओं पर चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि अगली बार जब हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करने जाए तो सबूत मांगने वाले को अपने साथ ले जाए और मोर्चे पर सबसे आगे खड़ा कर दे, ताकि उसे सबूत इकट्ठे करने में सुविधा हो!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं' 'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'
इस प्रकार के आयोजनों से कार्यकर्ताओं के आपसी संबंध मधुर बनेंगे
एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा साध्वीश्री दर्शनप्रभा का 50वां दीक्षा दिवस
राइजिंग स्टार टीम बनी विजयनगर परिषद क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता
खातों में सेंध, भरोसे पर ग्रहण
पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र, जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र वहीं से संचालित: सेना प्रमुख
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला: उपराज्यपाल सिन्हा
रेलवे में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण की परिवर्तनकारी यात्रा