अमित शाह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का किया स्वागत
अमित शाह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का किया स्वागत
नई दिल्ली/(वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को 17वीं लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्वागत करते हुए जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने और भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देकर जिताने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया, हम 17वीं लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता को बढ़ाने का आह्रवान करता हूं।शाह ने कहा, मैं भारत के 130 करोड़ लोगों से आगामी चुनावों में भाजपा को फिर से अपना आशीर्वाद देने का आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने सुशासन के कई उदाहरण स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में देश ने विश्व में सबसे तेज आर्थिक गति हासिल की। राजग सरकार ने आर्थिक सुधारों की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाए और पहले के मुकाबले कारोबार करना बहुत सुगम बनाया।
कांग्रेस बोली, अब जनता की बारी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनावी संघर्ष का बिगुल बज गया है, अब जनता की बारी है। कांग्रेस ने पार्टी के ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा, बिगुल बजा है। अब जनता की बारी है। झूठ से लड़ने की, पुरजोर तैयारी है। झूठों के इस शासन को हम देंगे मात। कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।