सपा से भिड़ंत को तैयार शिवपाल, मुलायम को छोड़ अन्य सभी के खिलाफ उतारेंगे उम्मीदवार
सपा से भिड़ंत को तैयार शिवपाल, मुलायम को छोड़ अन्य सभी के खिलाफ उतारेंगे उम्मीदवार
इटावा/वार्ता। समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले यादव परिवार के अहम सदस्य शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा मुलायम सिंह यादव को छोड़ कर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार के अन्य अन्य सदस्यों से चुनावी रणक्षेत्र में दो-दो हाथ करने से गुरेज नहीं करेगा।
सैफई के मेजर ध्यान चंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मोर्चा के संयोजक शिवपाल ने कहा कि मोर्चे के उम्मीदवार कन्नौज, बदायूं सहित प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का उनका मोर्चा समर्थन करेगा। मुलायम को मैनपुरी संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने की पेशकश की जाएगी।यादव ने समाजवादी पार्टी अथवा परिवार से सुलह समझौते की गुंजाइश को दरकिनार करते हुए कहा कि अब पीछे हटने का कोई सवाल नही है। इस बारे में अगर को कोई प्रस्ताव आता भी है तो भी उस पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोर्चा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जैसी समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन को तवज्जो देगा। अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश, डिम्पल, धर्मेंद्र के खिलाफ सेकुलर मोर्चा के प्रत्याशी उतारने पर के सवाल पर कहा कि मोर्चा राज्य की 80 सीटों पर लड़ेगा।
समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किए जाने के बाद शिवपाल पहली दफा अपने पैतृक गांव सैफई में एक स्कूली समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचे थे। शिवपाल के वाहन में सपा के झंडे के स्थान पर समाजवादी सेकुलर मोर्चा का झंडा लगा था जिसके एक तरफ शिवपाल और दूसरी तरफ मुलायम की तस्वीर है।
शिवपाल के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचने से पहले उनके बड़े भाई और बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव वहां पहुंच गए। सैफई, जसवंतनगर, ताखा, चकरनगर, जसवंतनगर,करहल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।
ये भी पढ़िए:
– चीन से मदद ले रहे देशों पर सेना प्रमुख का बयान- ‘मुफ्त में कुछ नहीं मिलता, जल्द होगा अहसास’
– नटवर सिंह ने किताब में बताया, इंदिरा गांधी ने की थीं अपनी ज़िंदगी में ये 2 बड़ी गलतियां
– रेल के एसी कोच में बेडरोल खोलते ही निकला सांप, घबराए यात्रियों में मची भगदड़
– उइगर महिला की आपबीती पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, चीन में मुसलमानों पर हैं ये पाबंदियां