क्या ‘स्वाभिमान सम्मेलन’ से मारवाड़ की राजनीति को प्रभावित कर पाएंगे मानवेंद्र?

क्या ‘स्वाभिमान सम्मेलन’ से मारवाड़ की राजनीति को प्रभावित कर पाएंगे मानवेंद्र?

जोधपुर/दक्षिण भारत। विधानसभा चुनाव निकट आने के साथ मारवाड़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं एक विधायक ऐसा भी है जो गौरव यात्रा को दरकिनार कर अपने स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियों में जुटा है।

Dakshin Bharat at Google News
यह विधायक है कभी भाजपा के कद्दावर नेता रहे जसवंतसिंह जसोल के पुत्र मानवेन्द्र सिंह। हालांकि शिव से विधायक मानवेन्द्र ने अपने पत्ते अभी खोले नहीं है, लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री से नाराज हो वे नई राह चुनेंगे।

मारवाड़ की राजनीति में चल रही यह हलचल पूरे प्रदेश को प्रभावित करेगी। शिव से भाजपा के विधायक मानवेन्द्र सिंह 22 सितम्बर को पचपदरा में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे है। इस सम्मेलन में जुटने वाले अपने समर्थकों से सलाह कर वे अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा करेंगे। फिलहाल उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भी चुप्पी साध रखी है।

इस क्षेत्र में जसवंतसिंह का खासा प्रभाव रहा है। टिकट को लेकर मानवेन्द्र की भाजपा से नाराजगी चल रही है। चूंकि अब विधानसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं हैं। ऐसे में मानवेन्द्र का रुख मारवाड़ की राजनीति पर कई प्रभाव डाल सकता है। हालांकि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा से बगावत के बावजूद चुनाव नतीजों पर खास प्रभाव नहीं पड़ा था। वे भाजपा के पक्ष में आए थे। अब स्वाभिमान सम्मेलन से वे मारवाड़ की राजनीति को कितना प्रभावित कर पाएंगे, यह वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़िए:
– नदी में बहते मिले 500 और 1000 रु. के पुराने नोट, पाने के लिए लोगों ने लगा दी छलांग
– एक दिन में महिलाएं खुद को इतनी बार निहारती हैं आईने में!
– ये हैं कश्मीर में दहशत फैलाने वाले टॉप आतंकवादी, एजेंसियों ने जारी की सूची
– लेडीज़ सैंडलों में छुपाकर विदेश से लाई गई ऐसी चीज, एयरपोर्ट अधिकारियों के भी उड़े होश!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं