मुख्य सचिव मारपीट मामले में चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल-सिसोदिया सहित 13 के नाम
मुख्य सचिव मारपीट मामले में चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल-सिसोदिया सहित 13 के नाम
नई दिल्ली। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में 13 लोग आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें से मुख्यमंत्री केजरीवाल भी एक हैं। उनके अलावा उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 विधायकों के नाम सूची में शामिल हैं।
यह चार्जशीट 1,533 पन्नों की है। इसे दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट नंबर 16 में दाखिल कर दिया है। यह मामला 19 फरवरी की देर रात का है। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश एक बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर गए थे। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ ‘आप’ के विधायकों ने मारपीट की।वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की घटना को नकारा। उन्होंने कहा था कि मुख्य सचिव के आरोप गलत हैं। वे सिर्फ तीन ही मिनट रुके थे। इस दौरान उनसे कोई मारपीट नहीं हुई। मुख्य सचिव से राशन के मामले को लेकर चर्चा शुरू की तो उन्होंने बात सुनने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसके लिए जवाबदेह नहीं हैं।
इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था। दिल्ली के अफसरों ने हड़ताल कर दी थी और काफी बातचीत के बाद ही काम पर लौटे। दिल्ली की सत्ता में आने के साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विधायकों की नौकरशाही से पटरी मेल नहीं खा रही है। इससे पहले भी कई विवाद हो चुके हैं लेकिन अब मामला चूंकि मुख्य सचिव का है तो यह काफी सुर्खियों में आया और न्यायालय तक पहुंच गया।
जरूर पढ़िए:
2019 जीतकर पूरे देश में लागू करेंगे एनआरसी, भारत को नहीं बनने देंगे धर्मशाला: माथुर
अस्पताल में जन्मा पांच दांतों वाला बच्चा, देखने उमड़ी भीड़
बिस्तर से उतरने के लिए बच्चे की तरकीब देख खुश हुए महिंद्रा, दिया नौकरी का प्रस्ताव
About The Author
Related Posts
Latest News
