मोदी की रैलियां देख बोलीं मायावती- समय से पहले चुनाव करवा सकती है भाजपा

मोदी की रैलियां देख बोलीं मायावती- समय से पहले चुनाव करवा सकती है भाजपा

बसपा प्रमुख मायावती

नई दिल्ली। भारत में विपक्ष की राजनीति अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चारों ओर घूम रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां और ‘एक देश एक चुनाव’ की चर्चा के बाद अब विपक्ष को लग रहा है कि भाजपा समय से पहले लोकसभा चुनाव करवा सकती है। बसपा सुप्रीमो मायावती को यही लगता है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा है कि मोदी आगामी लोकसभा चुनाव समय से पूर्व करवा सकते हैं। भाजपा चुनाव कराने के मूड में नजर आ रही है। मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने फेक न्यूज, जातिवाद, सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों का जिक्र किया है और आरोप लगाया है कि इन्हें संरक्षण मिल रहा है।

इन सबके बीच मायावती को समय से पूर्व चुनाव की आहट सुनाई दे रही है। मायावती ने कहा कि भाजपा में निराशा फैल रही है, इसलिए वह समय से पूर्व लोकसभा चुनाव कराने का फॉर्मूला अपना सकती है। उन्होंने कर्नाटक चुनाव नतीजों का जिक्र किया कि वहां साम-दाम-दंड-भेद सहित सभी हथकंडों को अपनाने के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना सकी। .. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिराकर इसकी भूमिका तैयार की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र में मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है, लेकिन भाजपा पिछले सत्र की तरह इसे भी चलने नहीं देगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगने की चुनौती है, वहीं विपक्ष गठबंधन की संभावना तलाश कर मोदी सरकार को घेरने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़िए:
– क्या मोदी को रोकने के लिए राजस्थान में बसपा से गठबंधन करेगी कांग्रेस
– पढ़िए उस शहर की कहानी जो राम को मानता है राजा, पुलिस देती है रोज सलामी
– सोना-चांदी नहीं, यहां चोरी हो गए 15 बकरे, होंडा सिटी से आए थे चोर

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download