द्रमुक शासन की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार और वंशवादी शासन है: पलानीस्वामी
विधानसभा चुनाव से पहले राजग की पहली रैली को संबोधित किया
Photo: EPSTamilnadu FB Page
मदुरांतकम/दक्षिण भारत। अन्नाद्रमुक के महासचिव ईके पलानीस्वामी ने शुक्रवार को द्रमुक के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी एकमात्र उपलब्धि 'भ्रष्टाचार' है और तमिलनाडु में 'वंशवादी शासन को बनाए रखना' है।
उन्होंने कहा कि अपने बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने वाले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की दिलचस्पी केवल अपने बेटे को मुख्यमंत्री के रूप में देखने में है। यह बात उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राजग की पहली रैली को संबोधित करते हुए कही।पलानीस्वामी ने चेन्नई से लगभग 87 किलोमीटर दूर स्थित मदुरांतकम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए कहा, 'द्रमुक शासन की साढ़े चार साल की अवधि में एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार रही है ... स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाया है और वे उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।'
'अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला मजबूत राजग सत्ता में आएगा'
तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल में अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला मजबूत राजग सत्ता में आएगा और बुनियादी ढांचे के विकास तथा सुशासन के जरिए राज्य के भविष्य को बदल देगा।
इस गठबंधन के चुनावों में भारी जीत दर्ज करने और द्रमुक के 'भ्रष्ट और वंशवादी शासन' का अंत करने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक के महासचिव ईके पलानीस्वामी के साथ वे जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे और तमिलनाडु की गौरवशाली पहचान को पुनर्स्थापित करेंगे।


