आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जवानों को ले जा रहा वाहन गहरी खाई में गिरा
10 जवानों की मौत हो गई
Photo: ADGPI
जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में गुरुवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक बख़्तरबंद वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
यह हादसा दोपहर के आसपास भद्रवाह–चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित खन्नी टॉप के पास हुआ, जब बुलेटप्रूफ वाहन कैस्पिर का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।कैस्पिर, जिसे ‘कैस्पर’ के नाम से भी जाना जाता है, एक माइन-रेज़िस्टेंट एंबुश प्रोटेक्टेड वाहन है। इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह बारूदी सुरंगों या आईईडी के अधिक खतरे वाले शत्रुतापूर्ण इलाकों में संचालन के दौरान जवानों को सुरक्षित रख सके।
अमित शाह ने शोक जताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उक्त सड़क हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। एक्स पर की गई एक पोस्ट में शाह ने कहा कि वह इस घटना से अत्यंत व्यथित हैं और जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों के के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस हादसे में हमने अपने जिन वीर जवानों को खोया है, उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायल जवानों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सभी जवान शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों, ईश्वर से यह कामना है।'


